19/07/2020 SUNDAY (रविवार)
NEXT DAY
हेलो दोस्तों फिजिक्स की NEXT हेडिंग को इस पोस्ट में लिखा हुआ हूँ
कक्षा-12th
विषय-फिजिक्स
उत्तल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब का बनना
वस्तु की स्थिति के आधार पर उत्तल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब बनाने की निम्नलिखित दो स्थितियां संभव है
1.जब वस्तु अनन्त पर हो-
प्रतिबिम्ब- फोकस पर ,सीधा,आभासी,वस्तु से बहुत छोटा
2.जब वस्तु अनन्त तथा ध्रुव के बीच कही भी हो-
प्रतिबिम्ब-दर्पण के पीछे ध्रुव तथा फोकस के बीच ,सीधा,आभासी,आकर में वस्तु से छोटा
गोलीय दर्पणों के उपयोग-
अवतल दर्पणों के उपयोग-
1.छोटे अवतल दर्पण द्वारा प्रकाश के किरणों को परावर्तित करके डॉक्टर आंख,नाक.कान.दांत,गले आदि का निरिक्षण करते है
2.टेबिल लैम्पो के शेडो में अवतल दर्पण लगाने से थोड़े अधिक प्रकाशित किया जाता है
3.रेल के इंजनो,मोटरों,कारो तथा सर्च लाइट के लैम्पो को अवतल दर्पण के फोकस पर रखकर समान्तर किरण पुंज प्राप्त किया जाता है जो बहुत दूर तक वस्तुओ को प्रकाशित करता है
उत्तल दर्पण के उपयोग-
1.उत्तल दर्पण अपसारी होता है अतः बाजारों व गलियों में लगे लैम्पो का प्रकाश उत्तल दर्पण से परावर्तित होकर अपसारी (फैलता हुआ ) किरण पुंज के रूप में सड़क के काफी बड़े क्षेत्र को प्रकाशित कर देता है
2. ट्रको,बसों और मोटर करो में ड्राइवर की सीट के पास उत्तल दर्पण लगा रहता है जिसमे ड्राइवर अपने पीछे के आधिक क्षेत्र में आने में आने वाली वस्तुओ को देख सके ड्राइवर को अपने पीछे आने वाले वाहनों का सीधा व छोटा प्रतिबिम्ब दिखाई देता रहता है
--------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION-
Formation of reflection by convex mirror-
Depending on the position of the object, the following two conditions for image formation by a convex mirror are possible.
1. When the object is eternal-
Image - Focus, direct, virtual, much smaller than the object
2.When the object is between the eternal and the pole-
Image-Smaller than the object in a vertical, virtual, shape between the pole and focus behind the mirror
Uses of concave mirrors-
1. By reflecting the rays of light through a small concave mirror, the doctor inspects the eyes, nose, teeth, throat etc.
2. The table lamp is slightly illuminated by placing a concave mirror in the shadow
3. Parallel beam beam is obtained by placing lamps of engines, motors, cars and search lights on the focus of a concave mirror, which illuminates objects at a far distance.
Uses of convex mirrors-
1. The convex mirror is divergent, so the light of the lamps in the markets and streets is reflected by a convex mirror and illuminates a very large area of the road in the form of a diverging (diffusing) beam.
2. In trucks, buses and motorcycles, there is a convex mirror near the driver's seat, in which the driver can see the objects coming in the rear area of his back, the driver keeps seeing a straight and small image of the vehicles behind him. is
Must share my post
Comments
Post a Comment