15/07/2020 WEDNESDAY (बुधवार)
NEXT DAY

HELLO DOSTO फिजिक्स की आगे की हेडिंग ब्लॉग में लिखते है
कक्षा- 12th
विषय-फिजिक्स
अध्याय-प्रकाश का परावर्तन
दर्पण-
किसी चिकने पृष्ट जैसे कांच की प्लेट पर पारे या अथवा चाँदी की पालिश कर उसके ऊपर लोहे के लाल ऑक्साइड का पेंट कर दिया जाता है तथा दूसरी ओर का पृष्ठ परावर्तक तल बन जाता है यह परावर्तक पृष्ठ ही दर्पण कहलाता है
1-समतल दर्पण
2- गोलीय दर्पण
1 समतल दर्पण- यदि कांच की समतल प्लेट पर पालिश कर उसे परावर्तक तल बनाया जाये तब यह दर्पण समतल दर्पण कहलाता है
2-गोलीय दर्पण-
यदि किसी कांच के खोखले गोले के एक हिस्से को काटकर उसके एक ओर के पृष्ठ पर पालिश कर दूसरी ओर के पृष्ठ को परावर्तक बनाएं तब प्राप्त गोलीय दर्पण कहलाता है
गोलीय दर्पण दो प्रकार के होते है
1- अवतल दर्पण-
वे गोलीय दर्पण जिनके उभरे हुए ताल पर पालिश होती है तथा परावर्तन अन्दर की ओर दबी हुई सतह से होता है अवतल दर्पण कहलाते है
2-उत्तल दर्पण -
वे गोलीय दर्पण जिनके दबे हुए तल पर पालिश होती है तथा परावर्तन बाहरी उभरी हुई सतह से होता है उत्तल दर्पण कहलाते है


------------------------------------------------------------------------------
English Translate-
Mirror-
On a smooth surface such as a glass plate, paint or paint of mercury or silver is painted with red iron oxide and the surface of the other side becomes a reflective plane. This reflective surface is called a mirror.
1-level mirror
2- Spherical Mirrors
Flat mirror - If the surface of the glass is polished to make it a reflective plane, then this mirror is called plane mirror.
If a part of a hollow glass is cut and polished on one side of the surface to make the other side reflective, then the obtained spherical mirror is called
There are two types of spherical mirrors
1- concave mirror-
Those spherical mirrors, which have a raised face on the embossed surface and reflections on the inner surface, are called concave mirrors.
2-convex mirror -
Comments
Post a Comment