27/07/2020 MONDAY(सोमवार)


Q.1. हाल ही में निकारागुआ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है

Q.2.  वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट करियर में 2000 रन के साथ 100 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं

Q.3. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस 23 जुलाई को मनाया जाता है 

Q.4. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा को           22 जुलाई 2020 भारतीय प्रतिभा आकलन इंड-सेट (Ind-SAT) परीक्षा आयोजित किया गया है 

Q.5.  भारत ने अल्ट्रा-रैपिड टेस्टिंग किट विकसित करने हेतु इजराइल के साथ साझेदारी की है

Q.6. भारत के आईआईटी खड़गपुर संस्थान ने सबसे सस्ती (400 रुपए) की कोरोना टेस्टिंग डिवाइस बनाने की घोषणा की है

Q.7.  भारत और इजरायल देश की टीम 30 सेकंड में कोविड-19 टेस्ट का परिणाम देने वाले रैपिड टेस्टिंग किट पर कार्य कर रहे है

Q.8. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खेलो इंडिया गेम्स 2021 को हरियाणा राज्य के पंचकूला आयोजित करने की घोषणा की है

Q.9. एमवे इंडिया आने वाले 2 साल में भारत में 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है

Q.10.  27 जुलाई को पूरे भारत में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस मनाया जाता है




Comments

Popular Posts